Physics Wallah बन गया दूल्हा

Physics PhysicsWallah के को-फाउंडर और सीईओ अलख पांडेय अपनी मंगेतर शिवानी दुबे संग विवाह बंधन में बंध गए बन गया दूल्हा

इस प्रेमी जोड़े ने बीते बुधवार यानी 22 फरवरी को एक भव्य समारोह में अपने खास लोगों के बीच सात फेरे लिए

दूल्हा बने अलख पांडे ने जिंदगी के खास मौके पर अपने स्टूडेंट्स के नाम एक खास इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया

सोशल मीडिया पोस्ट में फिजिक्स सब्जेक्ट के इस फेमस टीचर ने अपनी शादी की तस्वीरें भी साझा की हैं

अलख पांडे ने लिखा, 'हो गई शादी... आप लोगों के साथ जीवन के 7 साल हो गए बच्चों, और इन सात सालों में मेरे जीवन में कितने फेज आए, हर बार आप साथ थे

'मेरी लाइफ की सबसे खास तारीखों में से एक 22 फरवरी 2023. हमसफर शिवानी दुबे बन गईं. आपको बुला नहीं पाया. शायद बुलाना मुमकिन भी नहीं था. सीधा प्रसारण करना भी अच्छा नहीं लगता'

'थैंक्यू बच्चों, वैसे तो बड़े लोगों की दुआएं ली जाती हैं, पर मेरे लिए आप लोगों की दुआएं सबसे खास होंगी. बहुत सारा प्यार आपको और आज से शिवानी मैम को भी